बंद करे

विकलांग कल्याण विभाग द्वारा निर्गत

ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना ई-गवर्नेंस योजना के अर्न्तगत चलने वाली स्टेट मिशन मोड परियोजना है जिसका मुख्य उदेश्य जन केन्द्रित सेवाओ को कम्पयूटरीकरण करने का है। इस परियोजना में सम्पूर्ण व्यवस्था क्रम को कम्पयूटराइज किया गया है । ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना में प्रमाण पत्र,शिकायत ,जन वितरण प्रणाली ,पेन्शन ,विनमय,खतौनी,राजस्व वाद एवं रोजगार केन्द्रो मे पंजीकरण संबंधी सेवाओं को सम्मिलित किया गया है। राज्य सरकार ने प्रदेश कॆ सभी जिलो में परियोजना कॊ लागू कर आम जनता को सुविधा प्रदान करने तथा सेवाओं के वितरण हेतु सेवाकेन्द्र स्थापित कियॆ है। यह सभी सेवाकेन्द्र पंचायत स्तर पर जिला सॆवा प्रदाता(डी.एस.पी.) संस्था द्वारा स्थापित कियॆ जा रहे हैं । ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना के सॉफ्टवेयर का सम्पूर्ण विकास एवं तकनीकी संचालन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा किया जा रहा है | इस परियोजना के अंतर्गत जारी हुए प्रमाण पत्रों को भारत सरकार की डिजिटल लॉकर परियोजना से भी एकीकृत कर दिया गया है |

 

प्रमाण पत्र शुल्क संलग्नक
विकलांग पेंशन 20
विकलांग व्यक्ति द्वारा ऋण के आवेदन करने के लिए  20 1.आयु प्रमाण पत्र
2.निवास/अधिवास प्रमाण पत्र
3.विकलांगता का प्रमाण पत्र
4.जाति प्रमाण पत्र (यदि अनुसूचित /जन जाति/पिछड़ा वर्ग का हो तो )
5.आय प्रमाण पत्र
6.फोटो
7.(क) दुकान निर्माण हेतु -तहसीलदार से भू स्वमित्वता/विवादहीनता का प्रमाण पत्र
(ख)दुकान संचालन हेतु- दुकान मालिक से 5 वर्ष का पटटा विलेख यदि निजी दुकान है तो दुकान सम्बनिधत स्वामित्वता स्वीकृति।
(ग)खोखागुमटीहाथ ठेला की रसीदगारन्टीबन्धक उपलब्ध करना।
8.यदि विभाग द्वारा संचालित कार्याशाला से प्रशिक्षित है अथवा आर्इ0टी0आर्इ0पोलिटेक्नीक या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी व्यवसाय में प्रशिक्षण प्राप्तडिप्लोमा प्रमाण-पत्र धारी है सम्बन्धी प्रमाण-पत्र।
विकलांग व्यक्ति लिए शादी अनुदान के लिए आवेदन  20 (1.उम्र का प्रमाण पत्र पति एवं पत्नी
2.विवाह का प्रमाण पत्र
3.आय का प्रमाण पत्र
4.अधिवास का प्रमाण पत्र
5.जाति प्रमाण पत्र (यदि अनुसूचित /जन जाति/पिछड़ा वर्ग का हो तो )
6.विकलांगता का प्रमाण पत्र
7.आवेदन पत्र पर अंकित प्रारूप के अनुसार करार विलेख 5 के नॉन जुडिसिअल स्टंप पेपर पर
विकलांग व्यक्ति लिए सहायता और उपकरणों आवेदन 20 1.फोटो
2.निवास/अधिवास प्रमाण पत्र
3.विकलांगता का प्रमाण पत्र
4.जाति प्रमाण पत्र (यदि अनुसूचित /जन जाति/पिछड़ा वर्ग का हो तो )
5.आय का प्रमाण पत्र
6.प्रार्थित राशी अनुदान के अनुसार (मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार)

पर जाएँ: http://edistrict.up.nic.in/